Tripura Violence: Rahul Gandhi बोले- त्रिपुरा में मुसलमान भाइयों पर हो रही क्रूरता | वनइंडिया हिंदी

2021-10-29 355

Congress leader Rahul Gandhi has reacted sharply to the violence that took place during a rally of Vishwa Hindu Parishad in Tripura on Tuesday. Rahul Gandhi has alleged that cruelty is being done to Muslim brothers in Tripura. He asked how long the government would keep pretending to be blind and deaf. He also said that those who commit violence in the name of Hinduism are not Hindus but hypocrites.

त्रिपुरा (tripura) में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की एक रैली के दौरान हुई हिंसा लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि त्रिपुरा में मुसलमान भाईयों के साथ क्रूरता की जा रही है. उन्होंने पूछा कि सरकार कब तक अंधी और बहरी होने का नाटक करती रहेगी. उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू धर्म के नाम पर हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, बल्कि पाखंडी हैं.

#RahulGandhi #TripuraViolence #Congress

Videos similaires